शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

20वें कला मेले में कृष्णा महावर देंगी आर्ट परफॉरमेंस

20वें कला मेले में कृष्णा महावर देंगी आर्ट परफॉरमेंस
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा रवीन्द्र मंच पर रंग बिखेर रहे 20वें कला मेले के चौथे दिन रवीवार 7 जनवरी को कला दर्शक आर्ट परफॉरमेंस का आनन्द ले सकेंगे।
रवीवार की शाम 5 बजे राजस्थान विश्वविद्यालय की आर्ट लेक्चरर कृष्णा महावर की परिकल्पना पर आधारित लाइव आर्ट परफॉरमेंस की प्रस्तुति दी जाएगी। 35 मिनट की अवधि की कला के आधारभूत तत्वों पर केन्द्रित यह प्रस्तुति कृष्णा महावार अपनी छात्राओं के साथ देंगी।
इस परफार्मेंस की परिकल्पना कला के आधारभूत तत्वों पर आधारित है। वे तत्व जो प्रत्येक चित्र में आवश्यक रूप से विद्धमान होते ही है(कई बार नही भी), सादृश्य रूप मे अथवा अदृश्य रूप मे भी। यह तत्व है स्थान, रेखा, रंग, रूप, तान, टेक्सचर। क्या हो जब यही तत्व मूल चरित्र के रूप में रिक्त स्थल पर आगे आकर दृष्टिमान होने लगे। मानवीय शरीर द्वारा रिक्त स्थल पर कला के इन  तत्वों का आधारभूत विचार ही प्रस्तुत किए जाने वाले परफार्मेंस का मूल भाव है।

कोई टिप्पणी नहीं: