सोमवार, 8 जनवरी 2018

अब स्कल्पचरर्स से सजेगा टैगोर थिएटर

अब स्कल्पचरर्स से सजेगा टैगोर थिएटर
मूमल नेटवर्क, जयपुर। शहर में विभिन्न कला के संस्थानों की तर्ज पर अब टैगोर थिएटर-18 में भी प्रसिद्ध कलाकारों के स्कल्पचर्स लगाए जाएंगे। शनिवार 6 जनवरी से से इसकी तैयारी शुरू हो गई है। यह कार्य चंडीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
इन स्कल्पचरर्स को कैंपस के पास स्थित खाली एरिया और लॉन में लगाए जाने की योजना हैे। टैगोर थिएटर के निदेशक कुलदीप शर्मा ने कहा कि टैगोर थिएटर का कैंपस अकसर खाली रहता था, ऐसे में कैंपस को हमने स्कल्पचर्स को सजाने की बात सोची। उन्होनें कहा कि, जल्द ही हम यहां कैफे भी बनाएंगे, जिससे यहां कलाकार आ सकें और कला से जुड़ी बातचीत कर सकें।
चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा ने कहा कि अकादमी द्वारा हर वर्ष कई आर्ट वर्कशॉप आयोजित होती हैं। इसमें कई बड़े कलाकार आकर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। इन्हीं कलाकारों द्वारा वर्कशॉप्स में बनाए गए स्कल्पचर्स को पहले सुखना लेक, कलाग्राम और पंजाब कला भवन में लगा चुके हैं और अब टैगोर थिएटर को इन स्कल्पचर्स से सजाने की बारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: