गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

इन्टरनेशनल कला मेले में राजस्थान के ख्यातनाम कलाकारों की कृतियां

इन्टरनेशनल कला मेले में राजस्थान के ख्यातनाम कलाकारों की कृतियां
326 स्टॉल्स पर सजेंगी 800 कलाकारों की कृतियां
केन्द्रीय ललित कला अकादमी द्वारा पहली बार आयोजित हो रहा है मेला
मूमल नेटवर्क, जयपुर। 4 फरवरी से नई दिल्ली में केन्द्रीय ललित कला अकादमी आयोजित इन्टरनेशनल कला मेले में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन होगा। राजस्थान ललित कला अकादमी के स्टॉल में कलाप्रेमी ख्यातनाम व दिवंगत 6 कलाकारों की कृतियों को देख पाऐगे। इन 6 कलाकारों में पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय, कृपाल सिंह शेखावत, देवकीनन्दन शर्मा, भूरसिंह शेखावत, उषा रानी हूजा तथा ज्योति स्वरूप की कृतियां शामिल हैं। यह कृतियां अकादमी के संग्रह से प्रदर्शित की जाएंगी।
अकादमी अध्यक्ष डॉ. अश्विन एम. दलवी ने बताया कि राज्य की कला को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में इन कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । यह प्रयास अकादमी की ओर से इन कलाकारों के प्रति श्रद्धाजंलि स्वरूप है ।  पहली बार आयोजित हो रहे इस मेले को 326 स्टॉल्स से सजाया गया है जिसमें देश विदेश के लगभग 800 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित होंगी। मेले का उद्घाटन 4 फरवरी की शाम 5.30 बजे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला संस्थान, नई दिल्ली में होगा। यह इन्टरनेशनल कला मेला 18 फरवरी तक चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: