गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग में कलाकार अब स्वयं कर सकते हैं अपना पंजीकरण

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग में 
कलाकार अब स्वयं कर सकते हैं अपना पंजीकरण
मूमल नेटवर्क, चंडीगढ़। हरियाणा के कलाकार कला व संस्कृति विभाग में अब अपना पंजीकरण स्वयं ऑनलाईन कर सकते हैं। कलाकारों को सम्मान के साथ पहचान देने व राज्य की कला एवं संस्कृति के पुनरूत्थान के उद्देश्य से सरकार यह योजना लाई है। गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, रंगमंच, फाोटोग्राफी, कार्टून कल्प, रेखाचित्र इत्यादि से सम्बन्धित सभी विधाओं में निपुण कलाकार, चाहें वह एकल हो या समूह में अपना पंजीकरण स्वयं कर सकता है। इन कलाकारों के साथ लोक कलाकारों को भी हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग पंजीकरण करवाने के लिए कहा है। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, धीरा खण्डेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी तथा प्रफोर्मा प्राप्त करने के लिए ई-मेलartandculturalaffairshry@gmail.com पर या दूरभाष 0172-5059158, 5059156, 5059155 अथवा सीधे कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एस.सी.ओ. 29, द्वितीय तल, सेक्टर-7 सी, मध्यमार्ग चण्डीगढ़ में सम्पर्क कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2018 है। 

कोई टिप्पणी नहीं: