रविवार, 18 मार्च 2018

ऋतु उत्सव के साथ मनाया विरासत 2018

ऋतु उत्सव के साथ मनाया विरासत 2018
दी आई आई एस विश्वविद्यालय का 23वां वार्षिक महोत्सव
मूमल नेटवर्क,जयपुर। दी आई आई एस विश्वविद्यालय का 23वां वार्षिक महोत्सव विरासत 2018 कल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। आयोजन में छात्राओं ने जहां पारम्परिक नृत्य प्रस्तुति से ऋतु उत्सव को सजीव किया वहीं कन्टेेम्पररी डांस के साथ आधुनिक सोच को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आई आई एस युनिवर्सिटी विबग्योर यानि संस्थान के क्लब्स, सोसायटी एवं गिल्ड के प्रतिनिधियों ने फ्लैग मार्च के ज़रिए अपनी संगठन शक्ति का परिचय दिया। इसी के साथ फैशन फिएस्टा में डिज़ाईनर्स साक्षी खन्ना, श्रष्टि गुप्ता, स्निग्धा जैन एवं विधि लूणावत ने अपने डिजाईनर कलेक्शन को रेम्प पर उतारा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालिवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने छात्राओं की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर विशेष पुरस्कारों के साथ-साथ विभिन्न मंचों पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें पुरस्कृत किया गया। दिविशा अग्रवाल को आईआईएसईयन ऑफ द ईयर खिताब से नवाज़ा गया।  लक्षिता गोयल, अंजलि सिंह रंजीरोत और सलोनी अग्रवाल को सर्विस एवं सेल्फ खिताब से नवाजा गयां। डांसर ऑफ द ईयर का खिताब ज्योति सिंह चौहान को मिला। मंजिंदर कौर रिसर्चर ऑफ द ईयर तथा आकांक्षा शर्मा व स्नेहा श्रीवास्तव वॉइस ऑफ द ईयर घोषित की गईं। 

कोई टिप्पणी नहीं: